फीफा डिप्लोमा इन फुटबॉल मेडिसिन कोर्स पास करने वाले अरुण पहले कोच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल रेजीमेंट सेंटर लैंसडौन के फुटबाल कोच अरुण नेगी फीफा डिप्लोमा इन फुटबाल मेडिसिन ऑनलाइन कोर्स पास करने वाले पौड़ी जनपद के पहले कोच बने हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जिला फुटबाल एसोसिएशन एवं कोटद्वार फुटबाल एसोसिएशन ने खुशी जताई है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अरुण नेगी गढ़वाल रेजीमेंट सेंटर की फुटबाल टीम ए के कोच हैं। उन्होंने बतौर खिलाड़ी के रूप में उत्तराखंड की फुटबाल टीम की ओर से सीनियर फुटबाल संतोष ट्रॉफी में भी प्रतिभाग किया है। उन्होंने उत्तराखंड स्टेट की फुटबाल टीम को संतोष ट्रॉफी के लिए प्रशिक्षण भी दिया है। उनके फीफा डिप्लोमा इन फुटबाल मेडिसन कोर्स पास करने से टीम को काफी लाभ होगा। खुशी जताने वालों में जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव सुनील रावत, कोटद्वार फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन सिंह भंडारी, पुष्पेंद्र सिंह नेगी, हरीश वर्मा आदि शामिल रहे।