अरुणाचल के उप-मुख्यमंत्री ने किया पतंजलि का भ्रमण

Spread the love

 

हरिद्वार। अरुणाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री चाउना मेन पतंजलि योगपीठ पधारे। पतंजलि पहुँचने पर आचार्य बालकृष्ण ने उप-मुख्यमंत्री का शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। इसके उपरान्त उप-मुख्यमंत्री ने पतंजलि योगपीठ के विविध प्रकल्पों का भ्रमण कर भावी योजनाओं की जानकारी ली। चाउना ने पतंजलि द्वारा जनसेवार्थ संचालित शिक्षण संस्थान पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, पतंजलि विश्वविद्यालय, आचार्यकुलम्, पतंजलि गुरुकुलम् आदि की सराहना की। उन्होंने पंतजलि की चिकित्सकीय सेवाओं को सर्वश्रेष्ठ मानव सेवा कहा। आयुर्वेद पर व्यापक शोध तथा इसके प्रचार-प्रसार के लिए पतंजलि द्वारा किए जा रहे कार्यों पर उप-मुख्यमंत्री ने आचार्य बालकृष्ण से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से अरुणाचल में पतंजलि की सेवाओं को विस्तार देने का आग्रह किया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आयुर्वेद को प्रामाणिक औषधि का दर्जा दिलाना पतंजलि के मुख्य उद्देश्य में शामिल है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश जड़ी-बूटियों का प्रदेश है। वहाँ आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार की अपार संभावनाएँ हैं। पतंजलि अरुणाचल प्रदेश के लोगों तक अपनी सेवाएँ पहुँचा रहा है। भविष्य में इन सेवाओं को और विस्तार देने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *