नई टिहरी : अरुणाचल प्रदेश की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, महिला एवं बाल विकास तथा सांस्कृतिक मंत्री दासंगलू पुल व उनके साथ आये प्रतिनिधि मंडल ने टिहरी बांध भ्रमण किया। टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड के भागीरथीपुरम अतिथिगृह पहुंचने पर मुख्य तकनीकी अधिकारी टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड के एलपी जोशी ने मंत्री दासंगलू का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। टिहरी बांध परियोजना निर्माण एवं बांध निर्माण से हुए पुनर्वास संबंधी जानकारी से भी अवगत कराया। मंत्री दासंगलू पुल और उनके साथ आये अरुणाचल प्रदेश सरकार के अधिकारीगण तथा विभिन्न जनप्रतिनिधिगणों ने टिहरी बांध परियोजना के विभिन्न स्थलों एवं पुनर्वास स्थलों का निरिक्षण किया गया। परियोजना भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक (पुनर्वास समन्वय) विजय सहगल ने टिहरी बांध परियोजना के विभिन्न कार्यस्थलों, बांध निर्माण, पॉवर हाउस एवं विद्युत उत्पादन सम्बन्धी तथा पुनर्वास सम्बन्धी विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। इन्हें टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड की बोट से परियोजना के आसपास के क्षत्रों का भी निरिक्षण किया गया। (एजेंसी)