जनता से माफी मांगें अरविंद केजरीवाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक एवं सामाजिक विकास संस्था ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कश्मीर फाइल फिल्म पर विधानसभा में मजाक उड़ाने और कश्मीरी पंडितों व हिंदुओं के अपमान का आरोप लगाया है। संस्था के सदस्यों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अपने बयानों के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।
रविवार को पूर्व सैनिक एवं सामाजिक विकास संस्था के सदस्य झंडाचौक स्थित धर्मशाला में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का बयान निंदनीय है। इस मौके पर आनंद बल्लभ घिल्डियाल, जसवंत सिंह चौहान, संजीव द्विवेदी, दिवाकर लखेड़ा, अनशुया प्रसाद सेमवाल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, महिपाल सिंह रावत, राकेश मोहन थपलियाल, नरेंद्र कुमार पन्त, महावीर सिंह, गोपाल सिंह नेगी, संजय, मोहन सिंह बिष्ट, बलवान सिंह रावत आदि मौजूद रहे।