नई टिहरी : आगामी 20 अक्तूबर से चीन के झेजियांग प्रांत के हांग्जो शहर में आयोजित होने वाली वेकबोर्ड वल्र्ड चैंपियनशिप में जनपद टिहरी के अरविंद रतूड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। डीएम मयूर दीक्षित ने अरविंद रतूड़ी को देश का झंडा देने हुए प्रतियोगिता के लिए रवाना कर शुभकामनाएं दी। अरविंद ने सहित स्थानीय युवाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आर्थिक सहायता देने की भी मांग की। विदित है कि आगामी 20 से 28 अक्टूबर तक चीन के हांग्जो शहर में वेकबोर्ड वल्र्ड चैंपियनशिप होने है। जिसमें प्रतिभाग के लिए अरविंद रतूड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अरविंद ने इसी साल जून में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखंड व टिहरी जिले का नाम रोशन किया था। इसी राष्ट्रीय चैंपियनशिप के द्वारा अरविंद ने वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। इससे पहले भी अरविंद ने 2019 में थाईलैंड में हुये एशियन चैंपियनशिप में वाटर स्कीईंग सलालम में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। अरविं साहसिक खेलों में लगातार पहचान बना रहे हैं। 20 साल की छोटी उम्र में वह ऐवरेस्ट भी फतह कर चुके हैं। इन्हें भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से रक्षामंत्री पदक भी मिल चुका है। इन्हें पूर्व राष्ट्रपति स्व कलाम भी सम्मानित कर चुके हैं। अरविंद पिछले चार सालों से भारतीय सेना के जवानों को एवलांच व मांउटेन रेस्क्यू के लिए तैयार कर रहे हैं। (एजेंसी)