आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार में च्युरा की नर्सरी तैयार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आर्य कन्या इण्टर कॉलेज कोटद्वार में च्युरा की नर्सरी तैयार करवाई गई। नर्सरी में च्युरा की पौध के साथ ही मनमोहक फूल भी लगाए गए। इस दौरान स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया।
मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी छात्राओं ने विद्यालय में फैली गंदगी को एक जगह एकत्रित कर उसे नष्ट किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू नेगी व कार्यक्रम अधिकारी अलका बिष्ट ने स्वयंसेवियों को जीवन में पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से गढ़वाल परिक्षेत्र में च्युरा नर्सरी तैयार करवाई जा रही है। इसके लिए स्पर्श गंगा बोर्ड उत्तराखंड के पूर्व विशेष कार्याधिकारी डॉ.प्रभाकर बड़ोनी व एनएसएस के गढ़वाल मंडल के कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी की ओर से मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने छात्रों से अधिक से अधिक पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने की अपील की। कहा कि बिना पर्यावरण संरक्षण हम भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते।