विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में आर्यकन्या रहा प्रथम
राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में दुगड्डा विकास खण्ड का विज्ञान महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान मेला व विज्ञान ड्रामा स्पर्धाओं में ब्लाक के 35 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में आर्यकन्या इंटर कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पीटीए अध्यक्ष महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने कहा कि वर्तमान में समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विज्ञान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिसमें विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार ने प्रथम स्थान तथा राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार ने द्वितीय स्थान व इंटर कॉलेज दिउला पौखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग सूचना प्रतियोगिता में शेखर कुमार, तथा पर्यावरण अनुकूल सामग्री में रंजीत,व स्वास्थ्य-स्वच्छता में सूरज, परिवहन नवाचार में आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पर्यावरण संबंधी चितांए में अक्षित भ्ांडारी,सागर नेगी व गणित विषय में आयुश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्शनी सीनियर वर्ग में सूचना प्रतियोगिता में कुमारी अंजली, तथा पर्यावरण अनुकूल सामग्री में दिया/दिव्यांशी,व स्वास्थ्य-स्वच्छता में अमरदीप,परिवहन नवाचार में फैजान,ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पर्यावरण संबंधी चितांए में विनीत सिंह, व गणित विषय में उज्वल रमोला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मेला व्यक्तिगत छात्र प्रोजेक्ट वर्ग में रोहित,ऋषभ,अनुष्का, प्रथम,द्वितीय, तुतीय रहे। जबकि टीम प्रोजेक्ट में अतुल,अकुश प्रथम तथा दिया,सिमरन द्वितीय व नेहा,सपना तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर रवीन्द्र सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत,निशा रावत, सतपाल सिंह चौहान, पूनम पांथरी, डॉ. जितेन्द्र नेगी, संदीप बिष्ट, नरेन्द्र रावत, सीताशु खुगशाह, भारत सिंह नगी, आदि मौजूद रहें।
राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर रहा अव्वल
राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार मे ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संघोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमे राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी के दो छात्र और एक छात्रा ने प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग के कक्षा 12 के विनीत ने प्रथम पुरस्कार और कक्षा 9 की सौम्या देवतला ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। गणित में कक्षा 10 के उज्जवल रमोला ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। अव्वल विद्यार्थियों को प्रधानाचाय्र दीपक गौड़ विज्ञान शिक्षिका कल्पेश्वरी बलोधी व गणित शिक्षक राजीव शर्मा ने सम्मानित किया।