आर्यन व देवांश को किया सम्मानित
श्रीनगर गढ़वाल : हिमालय साहित्य एवं कला परिषद चैरेटेबल ट्रस्ट की ओर से किर्गिस्तान में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले श्रीनगर के आर्यन कंडारी व देवांश नौटियाल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान में उन्हें स्मृति चिह्न, सम्मान पत्र व शॉल भेंट किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने उनकी उपलब्धि को देश एवं श्रीनगर के लिए गौरव का विषय बताया।
सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कृष्णानंद मैठाणी, मुख्य अतिथि प्रो. आरपी गैरोला, प्रो. एसएस रावत के हाथों आर्यन व देवांश का सम्मान किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि छोटी उम्र में ही इन दोनों युवाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। कहा यह अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का विषय है। मौके पर आर्यन के पिता व जिला व्यापार सभा अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, देवांश नौटियाल के पिता दीपक नौटियाल, व्यापार सभा श्रीकोट के अध्यक्ष नरेश नौटियाल, शैलनट संस्था के अध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा, रोटरी क्लब के वेदव्रत शर्मा, प्रो. प्रकाश नौटियाल, त्रिलोक थपलियाल, विमल बहुगुणा, नीरज नैथानी, जयकृष्ण पैन्यूली आदि मौजूद रहे। संचालन डा.प्रकाश चमोली ने किया। (एजेंसी)