ऊंची कूद प्रतियोगिता में आर्यन चौहान रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जयहरीखाल विकासखंड के अंतर्गत राजकीय उच्चतर मध्यमिक विद्यालय बूचाखाल में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान ऊंची कूद प्रतियोगिता में आर्यन चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सर्वेंद्र कुकरेती व प्रधानाचार्य मधुसूदन हिंदवाण ने किया। कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए। आज कई युवा खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को धावक अंकिता ध्यानी का उदाहरण भी दिया। कहा कि पहाड़ से निकली एक बेटी ने अपनी प्रतिभा से प्रदेश व देश का नाम रोशन किया। इस दौरान बालक अंडर-14 ऊंची कूद में आर्यन चौहान, गोला फेंक में अनुराग, लंबी कूद में हिमांशु रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, 60 मीटर दौड़ में प्रतीक, आयुष व सूरज, छह सौ मीटर दौड़ में अंशु, देवांग व अनिकेत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 60 मीटर दौड़ में सुहाना व आकृति, छह सौ मीटर दौड़ में प्रज्ञा व प्रियांशी प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग में तनीषा प्रथम व शिया द्वितीय, अंडर-17 बालक वर्ग सौ मीटर दौड़ में अनिरुद्ध चौहान, बालिका वर्ग में अनीसा प्रथम स्थान पर रही। इस मौके पर चिकित्साधिकारी दीवान सिंह, मनोज जुयाल, शिवानी, अंजली, रोहित कठैत, देवेश्वरी रावत, अशोक रावत, मनीष सिंह, अतुल आदि मौजूद रहे।