100 मीटर दौड़ आर्यन, सृष्टि ने मारी बाजी

Spread the love

ब्लॉक स्तरीय शरद/शीतकालीन प्रतियोगिता शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज कांसखेत के खेल मैदान में शरद/शीतकालीन प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि महेन्द्र राणा ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने प्रतियोगिताओं के सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये। मुख्य अतिथि महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल भावना से खेला जाना चाहिए, खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, खेल हमारे शरीर एवं मन को भी चुस्त दुरस्त रखता है। आज खेलों में भी छात्र-छात्रायें अपना भविष्य बना सकते है। सरकार द्वारा खिलाड़ियों को नौकरी में आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है। इस दौरान 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान आर्यन जीपीएस कल्जीखाल, द्वितीय मंयक जीपीएस बड़कोट, तृतीय सोहित जीपीएस सीरौं रहे, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सृष्टि जीपीएस डुंक, द्वितीय राधिका जीपीएस सुतारगांव, तृतीय अरोशी जीपीएस किमोली रही। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, सहायक विकास अधिकारी (पं0) मेघराज सिंह, युवा कल्याण अधिकारी कल्जीखाल दिनेश नेगी, खंड शिक्षा अधिकार संजय कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज कांसखेत राकेश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष जूनियर संगठन पौड़ी प्रेम प्रकाश कुकरेती, जिलाध्यक्ष प्राथमिक संघ पौड़ी मनोज जुगरान, पूर्व खेल समन्वयक कल्जीखाल अलि भट्ट, खेल समन्यवक सुभाष चन्द्र, ब्लाक मंत्री जूनियर विपिन भट्ट, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य आसुई सपना रावत, दीपक रावत, पूरण सिंह, मदन सिंह भण्डारी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दरवान सिंह, अनिल, प्रधान संगठन अध्यक्ष रमेश चन्द्र शाह, ग्राम प्रधान बड़कोट नवीन कुमार, सुतारगांव सुनील, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक असवाल, जसवीर रावत, अशोक रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *