आर्यन छात्र संगठन ने विवि प्रशासन का पुतला फूंका
श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर गेट पर आर्यन छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं व छात्रों ने सीयूईटी प्रवेश परीक्षा को खत्म करने व प्रदेश के छात्रों को विवि में प्रवेश में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की। इस दौरान छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला भी फूंका। कहा सीयूईटी पहाड़ के छात्रों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है। बावजूद गढ़वाल विवि प्रशासन छात्रों के हितों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा यदि छात्रहित में विवि प्रशासन जल्द निर्णय नहीं लेता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बुधवार को गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर छात्रसंघ सचिव सम्राट सिंह राणा व आर्यन छात्र संगठन के प्रदेश संयोजक संजय बिष्ट के नेतृत्व में छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। छात्र संघ सचिव सम्राट राणा ने कहा कि गढ़वाल विवि में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरु हो गए हैं। लेकिन अभी तक छात्रहित में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। कहा सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के कारण छात्रों को अनेक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। अब सीयूईटी के स्नातक प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने के बाद छात्रों को और फजीहत झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों ने प्रवेश परीक्षा भी है उन्हें अनुपस्थित दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन से प्रवेश में प्रदेश के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन विवि प्रशासन का रवैया सकारात्मक नहीं है। आर्यन छात्र संगठन के प्रदेश संयोजक संजय बिष्ट ने कहा कि छात्रों की मांगों के समाधान की दिशा में विवि प्रशासन जल्द ठोस कदम नहीं उठाता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में संगठन के जिला उपाध्यक्ष मयंक कांडपाल, नीरज पंचोली, सिद्धार्थ मेहता, अंशुल भट्ट, मानस कगडियाल, अमित नेगी, श्रद्धेश, गोलू मेहता आदि शामिल रहे। (एजेंसी)