जब तक देश में असमानता है, आरक्षण खत्म नहीं होगा : हरीश रावत
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश में लागू आरक्षण को लेकर कांग्रेस का स्पष्ट मत है, जब तक देश में असमानता है, तब तक आरक्षण खत्म नहीं होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपने अमेरिका दौरे के दौरान यही बता दोहराई है। राहुल ने आरक्षण को लेकर वही कहा, जो बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने संविधान सभा में कहा था। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को राहुल फोबिया हो गया है। इसलिए वह अनर्गल आरोप लगा रही है। डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर बुधवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि आरक्षण को यदि खतरा है तो वह भाजपा और उसके फेंचाइजी संगठनों से है। उसके नेता कई बार आरक्षण पर कटाक्ष कर चुके हैं, उसे नकार चुके हैं। रावत ने कहा कि भाजपा राज में महिलाएं, दलित, पिछड़े, अति पिछड़े, अल्पसंख्यक सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि तत्थाकथित गौ रक्षकों की ओर से अल्पसंख्यकों को मारा जा रहा है। उत्तराखंड में बीते दो-तीन सालों में बच्चियों से दुष्कर्म की जो घटनाएं हुई हैं, उनमें 60 प्रतिशत दलित बच्चियां शिकार बनी हैं। उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली आर्थिक मदद तक नहीं मिली। भाजपा के तमाम नेता एक के बाद एक अपराध में संलिप्त पाए जा रहे हैं, लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से उन्हें बचाने का काम किया जा रहा है।
पीएम मोदी मीडिया से दूर भागते हैं, राहुल सवालों का जवाब देते हैं…
पूर्व सीएम रावत ने आरोप लगाया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से मीडिया से भागते हैं, वह कुछ चुनिंदा लोगों को इंटरव्यू देते हैं। जबकि राहुल गांधी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी बेखौफ सवालों का जवाब देते हैं। राहुल के इन्हीं जवाबों से भाजपा में घबराहट है। भाजपा अपने झूठ को ढकने के लिए राहुल को निशाना बनाती है, ताकि लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।