रणवीर सिंह की धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, आते ही सैयारा को दी धोबी पछाड़

Spread the love

पिछले काफी समय से दर्शकों को रणेवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का इंतजार था। 5 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। इसने न सिर्फ रणवीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की, बल्कि 2025 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में भी अपनी जगह बना ली। आइए जानें पहले दिन धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल किया।
फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले से ही शानदार रही थी, इसलिए धुरंधर की अच्छी ओपनिंग की पूरी उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ये फिल्म अनुमान से कहीं ज्यादा आगे निकल गई। एडवांस बुकिंग में ही लगभग 9 करोड़ रुपये जुटा चुकी धुरंधर से उम्मीद थी कि ये पहले दिन 15 से 20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लेगी, मगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी छलांग लगाई कि ट्रेड पंडितों की भविष्यवाणियों को भी गलत साबित कर दिया।
सैकनिल्क के मुताबिक, धुरंधर ने पहले दिन भारत में 27 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही ये रणवीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इसने उनकी फिल्म सिंबा को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया है। धुरंधर के निर्देशक आदित्य धर हैं। इसमें संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म के देशभर में 13,000 शोज थे। इसका बजट 280 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
धुरंधर ने अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म सैयारा के 21.9 करोड़ रुपये के कारोबार को भी पीछे छोड़ दिया है और ये 2025 की पहले दिन तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। हालांकि, ये फिल्म पहले दिन विक्की कौशल की छावा को मात नहीं दे पाई, जो 31 करोड़ की ओपनिंग के साथ 2025 की सबसे बड़ी ओपनर रही है। उधर 29 करोड़ की कमाई के साथ वॉर 2 दूसरे स्थान पर काबिज है।
उधर धनुष और कृति सैनन की तेरे इश्क में ने 8 दिनों में अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म की लागत 85 करोड़ रुपये है, वहीं ये 87 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। ये 100 करोड़ी बनने की ओर बढ़ रही है। अगर फिल्म की कमाई में तेजी आती है तो मुमकिन है कि ये 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हो जाए। हालांकि, धुंरंधर की वजह से अब इसके लिए ये इतना आसान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *