जहांगीरपुरी पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, दिल्ली और केंद्र पर साधा निशाना, कहा- अब तक क्घ्या सो रही थी सरकार
नई दिल्ली, एजसी। उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की ओर से जहांगीरपुरी में बुधवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इसमें बुलडोजरों ने अवैध निर्माण वाले कई ढांचों को तोड़ दिया। इस मसले पर सियासत गर्म है। शाम को एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जहांगीरपुरी पहुंचे। उन्होंने केंद्र और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यदि यदि वो (दुकान और मकान) अनाधित थे तो सात साल से भाजपा की सरकार सो क्घ्यों रही थी़.़
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि छह सात साल से भाजपा की सरकार है। पहले अवैध निर्माण को क्यों नहीं तोड़ा गया। अगर वो (दुकान और मकान) अनाधित थे तो केंद्र सरकार क्यों सो रही थी। सरकार ने एक समुदाय को निशाना बनाकर उनके दुकान और घर को नुकसान पहुंचाया है। जब पुलिस ने यात्रा की अनुमति नहीं दी थी तो यह कैसे निकाली गई। ओवैसी ने दिल्घ्ली के सीएम केजरीवाल पर भीघ् निशाना साधा। उन्घ्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के घर जब हमला हुआ था तब तो उन्होंने आसमान सर पर उठा लिया था।
ओवैसी ने कहा कि अपराधी कौन है यह कोर्ट फैसला करेगा। इसका फैसला आप (सरकार) नहीं कर सकते हैं। आपने मस्जिद के सामने की दुकानों को तोड़ दिया लेकिन मंदिर के सामने की दुकान को क्यों नहीं तोड़ा। एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया जा रहा है जिसकी मैं निंदा करता हूं। कानूनी रूप से नया बुलडोजर जुलूस निकाला गया है। मुसलमानों को सामूहिक सजा भुगतनी पड़ रही है। मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रगुजार हूं कि उसने इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाई।