असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार-पुलिंडा-रामडी-चरेख एवं ऐता-उमरैला-चरेख मोटर मार्ग पर असामाजिक तत्वों का बोलबाला है। आए दिन असामाजिक तत्व शराब पीकर उक्त रोड पर
हुड़दंग मचाते रहते है। जिस कारण युवतियों व महिलाओं सहित ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से असामाजिक तत्वों
पर रोक लगाने हेतु पुलिस गश्त करवाने की मांग की है।
भरत सिंह नेगी जिला पंचायत सदस्य पठूड अकरा ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को ज्ञापन सैंपते हुए बताया कि कोटद्वार-पुलिंडा-रामडी-चरेख एवं
ऐता-उमरैला-चरेख मोटर मार्ग पर आजकल असामाजिक तत्वों एवं युवक-युवतियों का झुण्डों में आना-जाना काफी बढ़ गया है। यह लोग जगह-जगह बैठकर शराब
पीकर हुड़दंग मचाते है। साथ ही शराब की बोतल और कूड़े को वहीं फेंक देते है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के चलते लोगों की मुश्किल बढ़ रही है। इन पर
अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है। क्योंकि असामाजिक तत्व ग्रामीणों लोगों को परेशान करते है। गांव की महिलाएं जगंल में घास लेने व मवेशी चराने
जाती है जो इन लोगों की हरकतों से भयभीत है। भरत सिंह नेगी ने बताया कि यह लोग झुंड में आते है वह ना तो मास्क पहनते है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग
का पालन करते है। जिस कारण ग्रामीणों में कोरोना महामारी के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ
ही उक्त मोटर मार्गों पर पुलिस की गश्त करवाने की मांग की।