आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सम्मानित
श्रीनगर गढ़वाल : आदिति पैलेस में माता मंगला के जन्मदिन के अवसर पर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मातृ शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर आदिति स्मृति न्यास के गिरीश पैन्यूली ने कहा कि माता मंगला की ओर से समाज हित के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। कहा कि असहाय लोगों की मदद के लिए वह हमेशा आगे रहती हैं। जिसका लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है। कहा समाज हित के लिए उनकी ओर से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर संजय कुमार गुप्ता, सुखदेव पंत, डॉ. विनीत पोश्ती, विभोर बहुगुणा आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)