जीजीआईसी कलालघाटी में आशा देवी बनी पीटीए अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलालघाटी में शिक्षक-अभिभावक संघ की पुरानी कार्यकारणी को भंग कर नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। इस दौरान आशा देवी को अध्यक्ष व ऊषा रावत को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विद्यालय के बेहतर विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। वहीं, विद्यालय को पीएमश्री योजना में शामिल होने पर खुशी जाहिर की गई।
बैठक में आशा देवी को अध्यक्ष व ऊषा रावत को सचिव की जिम्मेदारी के साथ ही चंद्रप्रकाश जखमोला को कोषाध्यक्ष चुना गया। महिला अभिभावक सदस्य के रूप में कल्पना लखेड़ा और पुरूष अभिभावक सदस्य के रूप में अहसान को शामिल किया गया। अभिभावक संघ की सचिव उषा रावत ने बैठक के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर पीएम श्री विद्यालय में अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। पीटीए की पदेन उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना ने कहा कि साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विद्यालय का चयन पीएमश्री योजना में किया गया है। योजना के तहत छात्राओं को विद्यालय में समस्त सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई भी दी। इस मौके पर किरन जागरवाल, शिवेत्री सिंह, वीना शर्मा, ऋतु, डॉ. मंजू कपरवान, हेमलता बडोला, अर्चना कंडवाल, विनीता जोशी, सावित्री रावत, भावना पांडेय, सुमन आदि मौजूद रहे।