सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया
अल्मोड़ा। श्री बाबा हैड़ाखान चेरिटेबल हस्पिटल रानीखेत की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में आशा वर्कर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आशाओं की समस्याओं पर चर्चा की गई। उनके समाधान का हर संभव आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में चौखुटिया आवाज ग्रुप-सार्थक प्रयास संस्था की अहम भूमिका रही। हैड़ाखान हस्पिटल ने नेत्र सेवा परियोजना मोबाइल विजन सेंटर की सेवा कार्यक्रम के बारे में बताया गया। आंखों के सबंधित बीमारियों के बारे में जागरूक किया। आशा वर्कर की स्वास्थ्य सेवा जागरूकता के लिए समुदाय में अहम भूमिका बताई। हैडाखान हस्पिटल के प्रशासक दीपक रावत ने बताया कि बाबा हैड़ाखान हस्पिटल की मुहिम में कोई भी बुजुर्ग पैसे के अभाव में अंधा न रहे उसे श्री बाबा हैड़ाखान प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र जो हर बुधवार को चौखुटिया बड़ौदा बैंक के निशुल्क जांच और अपरेशन के लिए भेज सकते हैं। इस दौरान तहसीलदार विवेक राजौरी, प्रभारी चिकित्साधिकारी ड़ अहमद खान, हेम कांडपाल, पवन तिवारी, ब्लक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल सक्सेना ने अपने विचार रखे। साथ ही ब्लक आशा समन्वयक खीमपाल सिंह भोज, कुष्ठ कार्यक्रम नवीन कांडपाल, आशा फेसेलेटर, स्वच्छता कर्मी नैना देवी, चंदन पाठक को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।