आशा फैसिलेटरों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Spread the love

पिथौरागढ़। आशा फैसिलेटरों ने सम्मानजनक मानदेय, यात्रा भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द मांगे पूरी न होने पर कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी है। पिथौरागढ़ में आशा फैसिलेटर संघ की प्रदेश अध्यक्ष दीपा पाठक के नेतृत्व में कर्मियों ने प्रदर्शन किया। कहा कि 20 विजिट के आधार पर न्यूनतम मानदेय निर्धारित किया गया है। लेकिन उनसे पूरे माह काम किया जा रहा है। लेकिन सरकार उन्हें सम्मानजनक मानदेय देने से हाथ पीछे खींच रही है। इस दौरान उन्होंने बीमा, पीएलए, बीएचएसएनसी की बैठकों का व यात्रा भत्ता टुकडों में न देकर वेतन के साथ व नियमित तौर पर देने की मांग की। उन्होंने स्टेशनरी खर्चा व ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन ड्रेस देने को भी कहा। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र इन मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो वे कार्यबहिष्कार पर चले जाएंगी। इस दौरान शांति खोलिया, गोमती चुफाल, बबीता चौहान, रेखा चंद, ललिला बोरा, बसंती खैर, गीता महर, गीता मेहता, दीपा तिवारी, आशा जीना, संतोषी कापड़ी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *