आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
हल्द्वानी। ऐक्टू से जुड़ी उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होते हुए नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। आशाओं ने मांग की कि आशा वर्कर्स को नियमित मासिक वेतन, कर्मचारी का दर्जा व सेवानिवृत्त होने पर सभी आशाओं को अनिवार्य पेंशन का प्रावधान किया जाए, सेवानिवृत्त होने वाली आशा वर्कर्स को जब तक पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया जाता तब तक रिटायरमेंट के समय एक साथ 10 लाख का भुगतान हो। आशाओं को विभिन्न मदों के लिए दिए जाने वाले पैसे कई-कई महीनों तक लटकाने के स्थान पर अनिवार्य रूप से हर महीने दिए जाए समेत कई मांगें पूरी करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में यूनियन के महामंत्री डघ् कैलाश पांडे, आशा यूनियन की नगर अध्यक्ष रिंकी जोशी, आशा वर्कर्स रीना बाला, सरोज रावत, सायमा, प्रीति रावत, हंसी बेलवाल, पुष्पा, शाइस्ता खान, तबस्सुम, सुनीता, चंपा कोरंगा, ममता पपनै, गीता थापा, चंपा मंडोला, जानकी थापा, इंदु बाला, भगवती बिष्ट, गंगा साहू, पुष्पा आर्य, कमला पंत, शिव कुमारी, चंपा परिहार मौजूद रहे।