आशा कार्यकत्र्ताओं को कोविड-19 के तहत होम आइसोलेशन का प्रशिक्षण दिया
रुद्रप्रयाग। जिले की आशा कार्यकत्र्ताओं को कोविड-19 के तहत होम आइसोलेशन का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही डीएम ने आशाओं को ग्रामीणों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए जागरूक करने के निर्देश भी दिए। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आशाओं को होम आइसोलेशन में मरीज की निगरानी करने, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर का उपयोग सहित सफाई के बारे में बताया। कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में आशाओं की अहम भूमिका है। ऐसे में उन्हें न सिर्फ स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखना है, बल्कि अन्य व्यक्तियों को भी किसी तरह की भ्रांतियों से बचने के लिए जागरूक करना है। कहा कि गांव के लोग अगर कोरोना सैंपलिग के लिए तैयार होते हैं तो गांव में सबकी निश्शुल्क सैंपलिग की जाएगी। साथ ही कहा कि आशाओं को भी माह में एक बार सैंपलिग कराना आवश्यक है। गांव में बीमार, गर्भवती व बूढ़े व्यक्तियों का सर्वे करे। इस अवसर पर डॉ. निधि शर्मा, डॉ. जीएस सजवाण सहित समस्त आशाएं उपस्थित थी।