आशा यूनियन की रुका पैसा दिलाने की मांग
नैनीताल। आशा वर्कर यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने गुरुवार को सीएमओ ड़ भागीरथी जोशी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि आशाओं का विभिन्न मदों का पैसा रुका हुआ है, उसका तत्काल भुगतान कराया जाए।
अध्यक्ष कुंजवाल ने कहा कि कोविड के दौरान सभी आशाओं से बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के जान जोखिम में डालकर काम कराया गया। हड़ताल के दौरान सभी आशाओं का पैसा उनके खाते में आ गया, लेकिन उन्हें कोविड के दौरान का पैसा नहीं दिया गया। कहा कि शुरू में सिर्फ मातृ शिशु सुरक्षा के कार्य के लिए नियुक्त की गई आशाओं को स्वास्थ्य विभाग का सारा काम करने के बाद भी कोई मासिक वेतन और मानदेय नहीं मिलता है। उन्होंने मांग की है कि साल अक्तूबर 2021 से आशाओं का विभिन्न मदों का पैसा रुका हुआ है, उसका तत्काल भुगतान कराया जाए। इसके अलावा मातृ शिशु सुरक्षा, टीकाकरण, पोलियो, ट्रेनिंग, परिवार नियोजन, विभिन्न सर्वे आदि कार्यों के लिए आशाओं को उचित मानदेय देने की मांग की है।