आशा कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
चमोली : हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोलेजी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को चमोली जिले के नंदानगर ब्लॉक के सुदूरवर्ती गांवों में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। फाउंडेशन से जुड़े समाजसेवी लक्ष्मण सिंह राणा ने बताया कि हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज के जन्मोत्सव पर 55 ग्रामसभाओं की आशा कार्यकर्ताओं को छाते, शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएचसी नंदानगर के प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ. मनोज कुमार, स्वास्थ्य समिति नंदानगर के अध्यक्ष हरीश रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रतूड़ी, बलबीर रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)