काशी विश्वनाथ मंदिर में खेली भस्म होली
उत्तरकाशी। उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर मंगलवार को होली के पावन पर्व पर काशी विश्वनाथ मंदिर में भस्म की होली खेली गई। जिसमें होल्यारों ने एक दूसरे पर भस्म लगाई और भोलेनाथ से अपनी कुशलता की कामना करते हुए एक दूसरे को होली की बधाई दी। मंगलवार को होली के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्घालु प्रसिद्घ विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां विश्वनाथ की विशेष पूजा-अर्चना के बाद भस्म से होली खेली गई और श्रद्घालुओं ने ढोल-नगाड़ों पर जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया।