एशेज सीरीज 2025-26: जैक क्रॉली एडिलेड टेस्ट में शतक चूके, जानिए उनके आंकड़े

Spread the love

नईदिल्ली, इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली शतक से चूक गए। मैच की चौथी और इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 85 रन बनाए। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का कुल 21वां अर्धशतक साबित हुआ। बता दें कि वह अपना छठा टेस्ट शतक बनाने से चूक गए। इस बीच क्रॉली की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी के दौरान सिर्फ 31 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में सलामी बल्लेबाज क्रॉली ने पारी को स्थिरता देने का प्रयास किया। उन्होंने जो रूट (39) के साथ 78 रन और हैरी ब्रूक (30) के साथ 68 रन की उपयोगी साझेदारियां की। एक छोर से निरंतर रन बनाते हुए क्रॉली शतक से चूक गए। वह 85 रन की पारी खेलकर नाथन लियोन का शिकार बने।
क्रॉली ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2019 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 62 टेस्ट की 113 पारियों में 31.77 की औसत से 3,527 रन बना लिए हैं। इस बीच 5 शतक के अलावा वह 21 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं। टेस्ट करियर में उनका सर्वोच्च स्कोर 267 रन रहा है, जो कि उनके प्रथम श्रेणी करियर का भी सबसे बड़ा स्कोर है।
तीसरे एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जीत की ओर कदम बढ़ाया है। दरअसल, मुकाबले में जीत के लिए मिले 435 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक दूसरी पारी में 207/6 का स्कोर बनाया है। स्टम्प्स तक जैमी स्मिथ (2) और विल जैक्स (11) क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 349/10 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *