अशफाक अली और श्रुति गुसांई रहे चैंपियन

Spread the love

कला संकाय रहा ओवरऑल चैंपियनशिप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार का वार्षिक क्रीड़ा समारोह पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया है। छात्र वर्ग में अशफाक अली और छात्रा वर्ग में श्रुति गुसांई को चैंपियन रहे। वार्षिक क्रीडा समारोह की ओवरऑल चैंपियनशिप कला संकाय रहा।
10 हजार मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम आसिफ अली, द्वितीय विकास कुमार, तृतीय अमन असवाल रहे, छात्रा वर्ग में प्रथम सपना रावत, द्वितीय शीतल, तृतीय प्रिया रही। तार गोला प्रक्षेप छात्र वर्ग में प्रथम स्थान गौरव सिंह, द्वितीय स्थान कुशाल सिंह, तृतीय स्थान पर प्रवेंद्र सिंह बिष्ट, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान श्रुति गोसाई, द्वितीय स्थान प्रिया रावत, तृतीय स्थान पूजा नेगी को मिला। 800 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम स्थान मोहित नेगी, द्वितीय स्थान विकास कुमार, तृतीय स्थान मनदीप सिंह बिष्ट, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्रेरणा नेगी, द्वितीय स्थान प्रिया रावत, तृतीय स्थान शीतल को मिला। 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अशफाक अली, द्वितीय स्थान मोहित नेगी, तृतीय स्थान आसिफ अली एवं छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्रेरणा नेगी, द्वितीय स्थान अंजलि, तृतीय स्थान शीतल ने प्राप्त किया। उछल कदम कूद छात्रा वर्ग प्रथम स्थान श्रुति गोसाई द्वितीय स्थान आरती रावत, तृतीय स्थान पूजा, 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रथम अशफाक अली, द्वितीय अमन सिंह रावत, तृतीय कुशाल सिंह को मिला। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान रही अंजलि शाह, द्वितीय स्थान सपना रावत, तृतीय प्रियंका चौधरी, भाला प्रक्षेप छात्र वर्ग में प्रथम स्थान यश कुमार, द्वितीय स्थान अनुज बिष्ट, तृतीय आकाश असवाल, छात्रा वर्ग प्रथम पूजा, द्वितीय रेशमा, तृतीय भूमि रही। इस मौके पर महिला प्राध्यापकों की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता की गई जिसमें डॉ. अंशिका बंसल प्रथम, द्वितीय स्थान पर डॉ. सुनैना, तृतीय स्थान पर डॉक्टर सुरेखा घिल्डियाल रही। प्राध्यापकों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान चंडी प्रसाद, द्वितीय स्थान डॉ. जुनिश कुमार, तृतीय स्थान पर डॉ. डीएस चौहान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *