लंबी कूद में अशफाक व सपना रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वार्षिक क्रीड़ा समारोह के पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान लंबी कूद में अशफाक व सपना ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार का स्वागत क्रीड़ा प्रभारी डॉ. संजीव कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करके एवं क्रीड़ा संयोजक डॉ. हीरा सिंह के द्वारा बैज अलंकृत करके किया गया। समस्त संकाय (कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं बीएड) एवं एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स, बायोटेक के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा किया गया। लंबी कूद (छात्र/छात्राएं) में प्रथम स्थान सपना रावत, द्वितीय स्थान श्रुति गोसाई, तृतीय स्थान अपूर्वा रावत एवं छात्र वर्ग में प्रथम अशफाक अली, द्वितीय हर्ष कुमार, तृतीय सागर सिंह बिष्ट, गोला प्रक्षेप (छात्र) प्रथम कुलदीप कुमार, द्वितीय ऋषभ हिन्दवान, तृतीय दीपक, गोला प्रक्षेप (छात्राएं) प्रथम प्रेरणा नेगी, द्वितीय श्रुति गोसाई, तृतीय रेशमा, 1500 मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रथम मोहित नेगी, द्वितीय विकास कुमार, तृतीय सौरव सिंह, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्रिया रावत, द्वितीय स्थान प्रिया, तृतीय स्थान सोनाली पंत, ऊंची कूद छात्रा वर्ग प्रथम स्थान अपूर्वा रावत, द्वितीय आरती रावत एवं तृतीय स्थान ईशा व मंजू, चक्का प्रक्षेप छात्र वर्ग प्रथम स्थान कुलदीप कुमार, द्वितीय स्थान गौरव सिंह, तृतीय स्थान विनय ध्यानी, 200 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग प्रथम स्थान प्रेरणा नेगी, द्वितीय स्थान अंजली, तृतीय स्थान सपना रावत, 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रथम स्थान अशफाक अली, द्वितीय स्थान आशिफ अली, तृतीय स्थान मोहित नेगी, ऊंची कूद छात्र वर्ग प्रथम स्थान अमित बडोला, द्वितीय स्थान हर्ष कुमार, तृतीय स्थान सागर सिंह बिष्ट, चक्का प्रक्षेप छात्रा वर्ग प्रथम स्थान श्रुति गुसांई, द्वितीय स्थान रेशमा, तृतीय स्थान ईशा नेगी, उछल कदम कूद छात्र वर्ग प्रथम स्थान सागर सिंह, बिष्ट द्वितीय स्थान अशफाक अली, तृतीय स्थान हर्ष कुमार, 5000 मीटर दौड़ छात्र वर्ग प्रथम व द्वितीय हसीन, उद्दीन तृतीय प्रदीप नौटियाल, 5000 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग प्रथम स्थान सपना रावत, द्वितीय स्थान मंजू, तृतीय स्थान पर प्रिया रही। इस मौके पर स्टेडियम प्रभारी संदीप डुकलान, बॉक्सिंग कोच श्याम सिंह डांगी, प्रो. एमडी कुशवाहा, प्रो. आदेश कुमार, प्रो. आशा देवी, प्रो. पीएन यादव, प्रो. आरएस चौहान, प्रो. अमित जायसवाल, डॉक्टर अभिषेक गोयल, डा.ॅ सुषमा थेलेडी, डॉ. अनीता बिष्ट, डॉ. विजय बहुगुणा, डॉ. योगिता, डॉ. रोशनी असवाल, मीडिया प्रभारी डॉ. ऋचा जैन, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. सीमा, डॉ. किशोर चौहान, डॉ. वंदना चौहान, डॉ. अरुणिमा, डॉ. नीता भट्ट, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. सुरेखा घिल्डियाल, डॉ. रंजना, डॉ. तृप्ति दीक्षित, डॉ. अंशिका बंसल, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. अंकेश, डॉ. ममता रावत, डॉ. उर्मिला राणा, डॉ. नेहा कुकरेती, डॉ. पूनम गैरोला, डॉ. अंजू थपलियाल, डा.ॅ दया किशन जोशी, डॉ. रश्मि बहुखंडी, डॉ. भारती, डॉ. किमोठी, शेखर मैठाणी, सुनैना शर्मा, आशीष चाल्र्स, डॉक्टर ज्ञानेश, विमल त्यागी, अंजलि बडोला आदि मौजूद थे।