नई टिहरी : मॉडर्न स्कॉलर्स एकेडमी चंबा का सीबीएसई 12वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह रावत ने रिजल्ट की जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं में आशीष बेलवाल ने 92.6, संगीत रावत ने 92.4 और अनन्या पंवार ने 90.6 प्रतिशत अंक हासिल कर अव्वल रहे हैं। जबकि 10वीं की परीक्षा में इशान्वी नेगी ने 94.8, सृष्टी ने 90.2 और आस्था कुकरेती ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। (एजेंसी)