जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल में आयोजन किया गया। इस दौरान दौड़ प्रतियोगिता में आशीष व प्रिया प्रथम स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अंडर-14 साठ मीटर दौड़ बालक वर्ग में आशीष, मयंक, अयंश, बालिका वर्ग में प्रिया, ईशा, कशिश ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 सौ मीटर बालिका दौड़ में शिवानी, महक, स्मृति, बालक वर्ग में अमन, आयुष, कृष्ण प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर राजेंद्र गुसाईं, अशोक कुमार, जितेंद्र धस्माना, चैन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।