थलीसैंण में आशीष अध्यक्ष, वीरेन्द्र निर्विरोध बनें उपाध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में अध्यक्ष, उपध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष सहित विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर निर्विरोध चुनाव हुए है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई है।
शनिवार को अध्यक्ष पद पर आशीष मंमगाईं, उपाध्यक्ष पद पर वीरेन्द्र सिंह, सचिव पद पर शांति, सहसचिव पद पर मनीषा नेगी, कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी नेगी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर सुरेन्द्र सिंह को शपथ दिलाई गई। सभी छात्र संघ कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है। महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा बीए व बीएससी से सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र सौरभ जुयाल, छात्रा सिमरन, एमए से सर्वोच्च अंक प्राप्त आकाश सिंह, क्रीड़ा से अनिल सिंह गुसाईं, राष्ट्रीय सेवा योजना से प्रीति, सांस्कृतिक परिषद से सुष्मिता को सदस्य के रूप में नामित कर शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डा. रेनू रानी बंसल ने छात्र संघ कार्यकारिणी से छात्रों, महाविद्यालय के हित में मिलकर काम करने का आवाह्न किया।