मूल रूप से ग्राम धूरा धराई के रहने वाले हैं आशीष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : साउथ एशियन बाडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन की ओर से मालदीव की राजधानी माले में 13वीं साउथ एशियन बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में कोटद्वार के आशीष रौतेला ने 70 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक जीता।
मूल रूप से दुगड्डा ब्लाक के ग्राम धूरा धनाई निवासी आशीष रौतेला का परिवार वर्तमान में कोटद्वार में निवास करता है। आशीष रौतेला वर्तमान में देहरादून में जिम का संचालन करते हैं। यह जानकारी देते हुए उनके पिता तीरथ सिंह रौतेला ने उनके प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है।