आशीष रावत को जनपद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव की जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी की बैठक में आशीष रावत को एसोसिएशन पौड़ी के सचिव पद पर सर्व सहमति से नियुक्त किया गया है। क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवीर बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसोसिएशन के भविष्य की क्रिकेट सम्बंधी रणनीतियों पर चर्चा की गई। गढ़वाल में क्रिकेट को प्रोत्साहन देने व सुदूर्वर्ती गांवों व पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की बात कही। नव नियुक्त सचिव ने कहा कि हमारा विशेष प्रयास रहेगा कि मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ सुदूर्वर्ती क्षेत्रों, ब्लॉक व गांव-गांव तक से प्रतिभा खोजी जाय।
एसोसिएशन के नव नियुक्त सचिव आशीष रावत ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि जिले से प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने व अपनी प्रतिभा दिखाने का सुअवसर मिले। खिलाड़ियों के लिये सेमिनार, ट्रेनिंग, विशेष अभ्यास वर्कशॉप आदि समय-समय पर आयोजित करवाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि जितनी मेहनत बच्चे, युवा खिलाड़ी करते हैं उसमे उनके अभिभावकों की तपस्या व त्याग भी सम्मिलित रहता है, इसलिए अभिभावकों के साथ भी समय-समय पर बैठक कर उनकी सलाह ली जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत में क्रिकेट मात्र एक खेल नहीं है अपितु जन भावना का विषय है, इसलिए बड़ी गम्भीरता के साथ कार्य किया जाएगा। खिलाडियों में जोश,उत्साह व ऊर्जा बनी रहे इसका भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सीएयू के अथक प्रयासों से उत्तराखंड से कई प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल पाएंगे। जोत सिंह गन्सोला, पीसी वर्मा, महीम वर्मा, संजय रावत सहित अन्य पैनल सदस्यों द्वारा बेहतरीन काम उत्तराखंड में क्रिकेट के क्षेत्र में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि राज्य व जिलों में क्रिकेट को प्रोत्साहन देने के लिये बीसीसीआई व सरकार से भी पूरा सहयोग मिलेगा। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन03: