आशुतोष दौडे़ सबसे तेज
युवा कल्याण विभाग की ओर से डाडामंडी में किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। युवा कल्याण विभाग की ओर से विकासखंड द्वारीखाल में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस दौरान 800 मी. दौड़ प्रतियोगिता में आशुतोष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सोमवार को विकासखंड द्वारीखाल के डाडामंडी मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट ने कहा कि अंतिम दिन अंडर-21 बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 100 मी.बालक वर्ग में अंकुश ने प्रथम, किशन द्वितीय, हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी.बालिका वर्ग में निकिता ने प्रथम, नेहा रावत द्वितीय, अगीता रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 300 मी.बालक वर्ग में अमन डोबरियाल, अंकुश रावत, रोहित रावत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी.बालिका वर्ग में शीतल, सपना, शीतल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मी.बालक वर्ग में आशुतोष ने प्रथम, रवींद्र ने द्वितीय व मोहम्मद कैफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वालीवॉल में चैलूसैंण ने प्रथम, किनसुर ने द्वितीय, व कीर्तिखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में व्यायाम प्रशिक्षक प्रभाकर रावत, धीरेंद्र रावत, मनोज नेगी, प्रमोद कुकरेती, संजय रावत, धीरेंद्र राणा, रमेश चौधरी, संजय बिष्ट थे।