उत्तराखंड

पुलभट्टा थाने में तैनात एएसआई की करंट से मौत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। पुलभट्टा थाने में तैनात एडिशनल सब इंस्पेक्टर सुरेश पसबोला की मंगलवार सुबह को करंट लगने से मौत हो गई। वह नहाने से पहले जूते धोकर सोलर पैनल के खंभे से सटी दीवार पर रखने जा रहे थे। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। उनकी मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मूलरूप से पौढ़ी जिले के नैणी थाना पट्टी लंगूर के रहने वाले 42 वर्षीय सुरेश पसबोला पुत्र स्व. पृथ्वीधर पसबोला की तैनाती पुलभट्टा थाने में वर्ष 2022 में हेड कांस्टेबल के रूप में हुई थी। वर्तमान में प्रोन्नत होकर एएसआई के पद पर तैनात थे। वह थाने की बैरक में ही रहते थे। मंगलवार सुबह वह नहाने से पहले अपने जूते धोकर सुखाने के लिए बाथरूम के सामने सोलर पैनल के खंभे से सटी दीवार पर रख रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आकर अचेत हो गए। शोर शराबा होने पर मौके पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने पसबोला को दौरा पड़ने का अनुमान लगाते हुए उठाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान पुलिस कर्मियों को करंट का अहसास हुआ तो सारा मामला समझ में आया। पुलिस कर्मियों ने लकड़ी के डंडे की मदद से पसबोला को करंट की चपेट से अलग किया। आनन-फानन में पुलिसकर्मी उन्हें सीएचसी किच्छा लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पत्नी और बच्चे काशीपुर में रहते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!