दुबई, एशिया कप 2025 के दूसरे मैच में भारत ने यूएई को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 9 विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने कुलदीप के 4 और शिवम के 3 विकट की बदौलत यूएई को केवल 57 रनों पर ढेर कर दिया.इसके बाद अभिषेक शर्मा (30), गिल (नाबाद 20) और सूर्यकुमार के नाबाद 7 रनों ने केवल 4.3 ओवरों ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में अपने सबसे तेज लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इससे पहले भारत ने 2021 पुरुष टी20 विश्व कप में दुबई में ही स्कॉटलैंड के खिलाफ 6.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा किया था.
यूएई के लिए, यह एक शर्मनाक शाम थी. उनकी बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप की गुणवत्ता और अथकता के सामने टिक नहीं पाई. सलामी बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबजा दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. अलीशान शर्फू ने 22 औक कप्तान मोहम्मद वसीम ने 19 रनों की पारी खेली.
58 रनों का पाछा करते हुए अभिषेक ने शुरुआत से ही हैदर अली की गेंद को लॉन्ग-ऑफ पर छक्का लगाकर और फिर स्पिनर की गेंद पर एक और चौका लगाकर शानदार शुरुआत की. एक साल से भी ज्यादा समय बाद टी20आई टीम में वापसी कर रहे गिल ने मोहम्मद रोहित की गेंद पर चौका लगाया और फिर स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ दिया. सूर्यकुमार ने अपनी खास गेंद पर फाइन लेग पर छक्का जड़कर शुरुआत की, जबकि गिल ने बैकफुट पर आकर सिमरनजीत सिंह की गेंद पर मिड-ऑन पर चौका जड़कर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की.
बता दें की भारत अब टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेलेगा. जबकि टूर्नामेंट का तीसरा मचै यानी 11 सितंबर को बांग्लादेश और हांगकांग के बीच खेला जाएगा.
००