पिथौरागढ़। नगर के द एशियन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा व बैडमिंटन खिलाड़ी एंजेल पुनेड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी है। एंजेल ने अब पुणे में 14से21 जून के बीच आयोजित योनेक्स सनराइज वीवी नाटू मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल में रजत पदक जीता है। इससे विद्यालय में खुशी व्याप्त है। विद्यालय के संस्थापक महामंडेश्वर डॉ. वीरेंद्रानंद स्वामी ने एंजेल और कोच भूपेश बिष्ट, दीपांक वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत से विद्यालय का जनपद का नाम रोशन किया है।