चम्पावत। टनकपुर के वार्ड-7 लाल इमली पड़ाव सभासद और वार्ड वासियों ने गणपति स्थापना और विसर्जन को लेकर एसडीएम से मुलाकात की। सभासद तुलसी कुंवर ने बताया कि वह लोग कई वर्षों से गणपति की स्थापना करके उसका विसर्जन धूमधाम से करते आए हैं। लेकिन पिछले दो साल से कोरोना के कारण सांकेतिक रूप से ही मनाया गया है। उन्होंने एसडीएम से गणपति स्थापना और विसर्जन के लिए नियमों के मुताबिक अनुमति की मांग की है ताकि रीति रिवाज और संस्कृति प्रभावित न हो। एसडीएम ने हालातों को देखते हुए अनुमति देने की बात कही है। गणपति विसर्जन 20 सितंबर को होना है।