नई टिहरी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला पंचायत थान वार्ड-11 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी जमुनावती नौटियाल के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया। प्रत्याशी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने थत्यूड़ क्षेत्र के सुक्तियाणा, ब्रह्मसारी, खेड़ा कॉलोनी, ब्लॉक रोड, मुख्य बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधा और जमुनावती नौटियाल को विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर प्रत्याशी जमुनावती नौटियाल ने कहा कि यदि उन्हें सेवा का अवसर मिलता है, तो वे क्षेत्र के विकास व मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और पंचायतों की मजबूती के लिए काम करेंगी। प्रचार अभियान में जयेंद्र बिजल्वाण, पृथ्वी सिंह रावत, लखबीर सिंह पंवार, रतन मणि भट्ट, सुनीता सजवाण, गोविंद सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह राणा, आशुतोष कोठारी, इंद्रमोहन भट्ट, प्रदीप नौटियाल, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल रहे। (एजेंसी)