म्यांमार में फंसे हुए नागरिकों का विवरण मांगा
चमोली : उत्तराखण्ड शासन द्वारा म्यांमार में फंसे हुए जनपद के नागरिकों का विवरण मांगा गया है। प्रभारी अधिकारी विनीता भटट ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के कतिपय नागरिक म्यांमार फंसे हुए हैं म्यांमार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत जनपद के नागरिकों का नाम,उत्तराखंड एवं म्यांमार में पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल पासपोर्ट नंबर आदि की जानकारी शासन से साझा करने को कहा है जिससे उनकी सुरक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय,विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा है कि अगर किसी के सगे संबंधी म्यांमार में रहते हैं तो वे आपातकालीन नम्बर 112 पर उनका विवरण उपलब्ध करा सकते हैं। (एजेंसी)