प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों की जानकारी मांगी
बागेश्वर। राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की यहां आयोजित बैठक में विद्यालयवार रिक्त प्रधानाध्यापक के पदों का विवराण देने की मांग की है। इसके अलावा एरियर देयकों का जल्द भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताई है। साथ ही कनिष्ठ व वरिष्ठ प्रकरणों का जल्द समाधान की मांग प्रमुखता से उठाई। इस आशय का एक ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी को भी भेजा। पिंडारी मार्ग स्थित प्रकटेश्वर मंदिर में रविवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानाध्यापकों को पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। जिस कारण स्कूल में पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने विभाग से स्कूलवार रिक्त पदों की संख्या मांगी है। वक्ताओं ने कहा कि तीनों विकास खंड में कर्मचारियों को लंबे समय से एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। जल्द भुगतान करने की मांग की गई। पानी और बिजली के बिलों का भुगतान समय पर करने की मांग की है। बिल समय पर जमा नहीं होने पर विभाग कनेक्शन काटने की कार्रवाई करता है। इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी होती है। वर्ष 2011 से 13 तक भुगतान किए गए आयकर नोटिस का निस्तारण करने की मांग की गई। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस मौके पर रमेश रावत, भुवन भट्ट, ललित जोशी, महेश जोशी, संतोष दफौटी, हरीश थापा, आंनद जोशी, गोपाल प्रसाद, प्रताप दानू, मान सिंह कोरंगा, पीसी भट्ट, हुकुम सिंह आदि मौजूद रहे।