मतदान के के लिए नेपाल से दुल्हन लाने की मांगी अनुमति मांगी
चम्पावत। 19 अप्रैल को लोस चुनाव के लिए मतदान के बीच भारत से नेपाल बारात जाएगी। इसके लिए डीएम से संबंधित पक्ष ने अनुमति के लिए आवेदन किया है। डीएम नवनीत पांडेय ने बताया कि तीन चार लोगों ने नेपाल बारात ले जाने को लेकर पत्र दिया था। इसमें उनका कहना था कि मतदान करने के बाद वह नेपाल से दुल्हन लेने बारात ले जाएंगे। इस दिन सहालग के काफी लगन हैं। इस कारण राज्य की सीमा पर वर पक्ष को दिक्कत न हो। इसके लिए उन्होंने डीएम ने अनुमति के लिए कहा है। डीएम ने संबंधितों को आश्वस्त किया कि बारात ले जाने के लिए गेट खोल दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि संबंधित पत्र एआरओ को दिए गए हैं। भारत-नेपाल के बीच हमेशा से ही अच्टे संबंध रहे हैं। हालांकि एआरओ आकाश जोशी ने कहा कि उनके पास फिलहाल कोई अनुमति के लिए पत्र नहीं आया है। भारत-नेपाल सीमा मतदान के लिए सील की गई है।