नई टिहरी : ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का पुलिस ने निरीक्षण किया। जिसमें कौड़ियाला से मुल्यागांव तक चार ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गए। शुक्रवार को एसएसपी टिहरी के निर्देश पर एएसपी जोधराम जोशी, सीओ नरेंद्रनगर सुरेंद्र सिंह भंडारी व एसओ देवप्रयाग महिपाल रावत ने कौडियाला से मुल्यागांव तक राजमार्ग का निरीक्षण किया। यहां 41 किमी. राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया। जिसमें तोताघाटी, साकनीधार, तीनधारा व मूल्यागांव शामिल है। जबकि महादेव चट्टी, एनएचपीसी बैंड, बैली बैंड और पाली ढाबा के पास दुर्घटना सम्भावित स्थान चिन्हित किये। पुलिस ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्रश बैरियर, मिरर, सेफ्टी वाल, रंबल स्ट्रिप, कैमरे, साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर व इंजीनियर फॉल्ट आदि कमियों को चिह्नित भी किया गया। वहीं एसओ देवप्रयाग को इस सम्बंध में एनएच से पत्राचार करने के निर्देश भी दिये गए। (एजेंसी)