नशा छात्रों के लिए दीमक के समान : एएसपी
नई टिहरी : गढ़वाल विवि के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में सोमवार को नशा उन्मूलन को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित गोष्ठी में एएसपी जेआर जोशी ने कहा कि छात्रों के जीवन में नशा दीमक के समान है। जो कि जीवन को खत्म करने का काम करता है। इसलिए छात्र नशे को हतोत्साहित करने का काम करें। गोष्ठी में एएसपी जोशी ने कहा कि युवा छात्र जोश में गलत संगत के कारण नशे की ओर चल पड़ते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें नहीं बल्कि उनके परिजनों व रिश्ते-नातेदारों को भुगतान होता है। इसलिए हरहाल में दूर रहकर जीवन को संयमित बनाने का काम करें। नशे कारोबारियों की जानकारी व इसके नुकसान की गहन जानकारी रखें। इससे नशे के बचने में मदद मिलेगी। कहा कि किसी भी युवा छात्र को नशे के कारोबारी या नशे में लिप्त छात्र मिलते हैं, तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। जानकारी देने वाले के नाम का कभी खुलासा नहीं किया जाता है। पुलिस हेल्प लाईन नंबर की हमेशा मदद लें। इस अवसर पर प्रभारी परिसर निदेशक डा. रविंद्र सिंह ने एएसपी पुलिस सहित पुलिस प्रशासन तथा थाना चंबा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को बहु उपयोगी नशा उन्मूलन की जानकारी देकर जागरूक किया गया है। जिससे छात्रों में जारूकता बढ़ेगी। जिसका लाभ उन्हें मिलेगा। जिसके बाद एएसपी ने सभी छात्रों और स्टाफ नशा उन्मूलन की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर चंबा थानाध्यक्ष लखपत बुटोला, डा. नीरज जोशी, डा. सुमन लता, डा. एम देवम, डा. मनोज नौटियाल, डा. हेमराज, डा. अखिलेश कुमार गौतम, डा. अरविंद कुमार, डा. एसके चतुर्वेदी, डा. हंसराज बिष्ट आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)