एएसपी ने 14 किमी पैदल चल कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाएं देखीं
ऋषिकेश। नीलकंठ धाम में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। एएसपी कोटद्वार ने 14 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने मार्ग पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को संबंधित महकमों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वाहन यूनियन के सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक सुझाव भी लिए। मंगलवार को एएसपी जया बलोनी लक्ष्मणझूला थाने पहुंची। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल मार्ग का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर उन्हें मार्ग क्षतिग्रस्त मिला। पेयजल और पथ-प्रकाश के इंतजाम भी नाकाफी दिखने पर एएसपी ने पुलिस अधिकारियों को संबंधित विभागों से बातचीत कर शीघ्र व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए नए स्थानों पर पार्किंग की संभावना तलाशने के साथ ही नीलकंठ मंदिर के प्रवेश और निकासी द्वार पर बैरियर लगाने को भी कहा।