लंबित मामलों का जल्द करें निस्तारण : एएसपी
श्रीनगर गढ़वाल : अपर पुलिस अधीक्षक जोधराम जोशी ने शनिवार को कीर्तिनगर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने के उचित निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एएसपी ने कोतवाली के मालगृह, शस्त्रागार व आम्र्स-अम्यूनेशन, आपदा प्रबंधन, आपदा न्यूनीकरण के उपकरणों, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला एवं शिशु सहायता पटल, थाना कार्यालय का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने थाना परिसर पर रखे माल मुकदमाती वाहन, लावारिस वाहन एवं एमवी एक्ट से संबंधित वाहन के मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही विवेचनाओं, अभियोगों के गुण-दोष के आधार पर त्वरित निस्तारण के दिशा-निर्देश दिये गये। इस मौके पर कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा, एसएसआई केआर आर्य, टीएसआई बिपिन बिष्ट, एलआईयू कीर्तिनर प्रभारी किशन शाह सहित आदि मौजूद थे।