अस्पातल पहुंचा कोरोना संक्रमित, आईसीयू में भर्ती
गुरुवार को कोटद्वार बेस चिकित्सालय में किया गया मॉक ड्रिल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निबटने के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की परख हुई। मॉक ड्रिल के दौरान राजकीय बेस चिकित्सालय में सर्दी, जुकाम से पीड़ित एक मरीज पहुंचता है। कोरोना के संदिग्ध लक्षण दिखने पर अस्पताल प्रशासन उनका एंटीजन टेस्ट करता है। कारोना की पुष्टि होने पर उसे तुरंत आईसीयू वार्ड में उपचार के लिए भर्ती किया जाता है।
गुुरुवार को कोटद्वार बेस चिकित्सालय में कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की गई। मुख्य अधीक्षक डॉ.आदित्य कुमार ने बताया कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बेस चिकित्सालय में पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। तैयारियों की परख के लिए डॉक्टरों की टीम ने मॉक ड्रिल की। मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल में मरीज को वेंटीलेटर तक पहुंचने में कितना समय लगता है इसका भी आंकलन किया गया। आक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता के अलावा बेड और दवाओं की उपलब्धता भी देखी गई। इस दौरान, अस्पतालों में मौजूद इंतजामों से चिकित्सक काफी संतुष्ट नजर आए।