पिथौरागढ़()। पिथौरागढ़ में 23 करोड़ से बनी सड़क पर एक साल में ही डामर उखड़ गया। मिट्टी में सीमेंट मिलाकर कॉजवे और सुरक्षा दीवारों का निर्माण किया गया है। ऐसे में यह सड़क हमारा कब तक साथ देगी, यह कहा बोना क्षेत्र के लोगों ने 115 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पहुंचकर। लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर इस मामले की जांच की मांग की। कहा इस सड़क पर भारी अनियमितता बरतकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। बोना क्षेत्र के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि मदकोट से बोना तक 23 करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण हुआ है। बीते वर्ष इस सड़क पर डामर किया गया। एक साल में ही डामर उखड़कर सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। सुरक्षा दीवारों का निर्माण मिट्टी में सीमेंट मिलाकर किया गया है। वहीं कॉजवे भी एक साल में ही क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और इनसे सरिया बाहर निकल गई है। घटिया सामग्री का प्रयोग कर बनी यह सड़क लंबे समय तक उनका साथ नहीं देगी। उन्होंने डीएम से मामले की जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। डीएम आशीष भटगांई ने स्वयं सड़क का निरीक्षण करने की बात कही है। ज्ञापन देने वालों में सीमांत बरपटिया जनजाति उत्थान समिति की अध्यक्ष सुशीला बोथियाल, पूजा दानू, अतुल सिंह परिहार, दिनेश सिंह फर्स्वाण आदि शामिल रहे।