जाखनदेवी मार्ग पर डामरीकरण का कार्य शुरू

Spread the love

अल्मोड़ा। लम्बे समय से बदहाली का दंश झेल रहे जाखनदेवी मार्ग में डामरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। काफी जद्दोजहद व जन दबाव के चलते आखिर महीनों बाद अल्मोड़ा नगर की जाखनदेवी सड़क में डामरीकरण शनिवार दोपहर बाद शुरू हो पाया। सीवर लाइन कार्य की खुदाई के बाद से लगभग 05 महीनों से सड़क मुसीबत बनी हुई थी। इस सड़क में सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए पिछले महीनों से लगातार जनता आंदोलनरत थी, अब जाकर इसमें डामरीकरण शुरू हो सका। ज्ञात हो कि जनवरी महीने में जाखनदेवी सड़क में सीवर लाइन बिछाई गई थी। उस दौरान लंबे समय तक इसमें ट्रैफिक भी रोका गया। सड़क खुदने के बाद से इसे खुर्द बोर्ड हालत में छोड़ दिया गया। जिससे लोग बेहद परेशान रहे। सड़क के बाधित रहने से नगर के व्यापारियों, यात्रियों व आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। सीवर लाइन बिछाने के बाद डामरीकरण व सोइलिंग कार्य होना था, लेकिन यह लंबे समय तक लंबित रहा। इससे आक्रोश उभरा। यहां तक धरना व प्रदर्शन भी हुए। बढ़ते जनदबाव के चलते बमुश्किल काम शुभारम्भ हुआ और फिर बंद हो गया। बताया जा रहा है कि संबंधित ठेकेदार काम छोड़कर चला गया। काम बंद होने से फिर आक्रोश पनपने लगा। जल निगम के अधिकारियों ने तारीख पर तारीख दी और कहा गया कि 25 मई तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। काफी जद्दोजहद के बाद 25 मई दोपहर से इस सड़क पर डामरीकरण शुरू हो सका, कहा जा रहा है कि दो-तीन दिनों में कार्य पूरा कर लिया जाएगा और लोगों को धूल, मिट्टी, गड्ढ़ों से आजादी मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *