इंजीनियरिंग कलेज को जोड़ने वाली सड़क में हुआ डामरीकरण
पिथौरागढ़। सीमांत इंजीनियरिंग कलेज को जोड़ने वाली सड़क में डामरीकरण होने के बाद वहां अब कलेज की नियमित कक्षाएं संचालित करने की उम्मीद बढ़ गई है। 14 करोड़ की लागत से इंजीनियरिंग कलेज का निर्माण दो वर्ष पूर्व किया गया है। इसके बावजूद वहां नियमित कक्षाएं संचालित नहीं होने के पीटे बड़ा कारण सड़क की बदहाली रहा है। दो साल पूर्व कलेज के प्रथम ब्लाक का काम पूरा हो जाने के बाद भी सड़क की बदहाली से वहां कलेज की कक्षाएं संचालित नहीं हो सकी हैं। स्थानीय लोग केएनयूजीआईसी से कक्षाएं मड़ खड़ायत स्कूल के भवान में शुरू करने की मांग की है। मडधूरा के लोगों ने कहा है कि स्थानीय विधायक ने मामला विधान सभा में उठाया था। इसके बावजूद अब तक कलेज को उसके भवन में शिफ्ट नहीं करने से आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि मोस्टामानो से भी मड़धूरा लिए पैदल रास्ता ठीक हो जाने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वे कलेज यहां बनेगा तो क्षेत्र में रोजगार के अवसर आएंगे यहीं सोचकर कलेज निर्माण के लिए अपनी गोचर की भूमि देने को तैयार हुए। अब प्रशासन उनकी नहीं सुन रहा है।