चमोली : गैरसैंण ब्लॉक के दूरस्थ गांव खेती और जखेट गांव के लिए बनी तीन किमी. सड़क पर पांच साल में भी डामरीकरण नहीं हो पाया है। ऐसे में ग्रामीणों को उबड़-खाबड़ सड़क से आवाजाही करनी पड़ रही है। बारिश आने पर सड़क की हालत और खराब हो जाती है। नौटी पैठाणी मार्ग से खेती और जखेट गांव के लिए वर्ष 2019-20 में लोनिवि गौचर की ओर से तीन किमी. सड़क कटिंग की गई थी। दोनों गांवों के करीब 70 परिवार सड़क से जुड़ गए लेकिन सड़क कटिंग के पांच साल बाद भी इस पर डामरीकरण नहीं हो पाया है। ऐसे में पूरी सड़क बदहाल पड़ी है। प्रधान बचन सिंह, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह, कुंवर सिंह आदि ने कहा कि मार्ग ऊबड़ खाबड़ बना है। ऐसे में बीमार, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को आवागमन में परेशानी होती है। यदि विभाग सड़क का डामरीकरण कर दे आवागमन में आसानी होगी। वहीं लोनिवि गौचर के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि सड़क पर डामरीकरण करने का प्रयास किया जाएगा। (एजेंसी)